
छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ की जिला स्तरीय बैठक संपन्न* *सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष श्रीमती एम.उमावती को चुना गया
*छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ की जिला स्तरीय बैठक संपन्न*
*सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष श्रीमती एम.उमावती को चुना गया*
दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन दंतेवाड़ा जिला चिकित्सालय मे किया गया
संघ का बैठक का उद्देश्य था कि संघ को किस प्रकार मजबूती दी जाए जिसके लिए सभी जिलों में जिला अध्यक्ष कार्यकारिणी बनाई जा रही है जिसके तहत दंतेवाड़ा जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष श्रीमती एम.उमावती को चुना गया जिसके पश्चात प्रांत स्तर व संभाग स्तर के प्रतिनिधि जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनशीला बैस बस्तर संभाग अध्यक्ष श्रीमती प्रार्थना राज की उपस्थिति में दंतेवाड़ा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता गुप्ता सचिव जैनु वडडे सहसचिव सचिव ज्योति ठाकुर कोषाध्यक्ष मौसम सोनपीपरे सहा कोषाध्यक्ष सुमित्रा मरकाम महामंत्री पिंकी नेताम सहामहामंत्री ममता पाल मीडिया प्रभारी कु.आरती सिन्हा सह मीडिया प्रभारी श्रीमती जी. बी .संगीता ब्लॉक अध्यक्ष श्री प्रमोद कुआकोंडा श्री मानकराम सोरी कटेकल्याण इंदिरानाग गीदम और सरस्वती दंतेवाड़ा ब्लॉक से उपस्थित रहें
निम्न बिंदुओ पे चर्चा की गई
1) वेतन विसंगति (ग्रेड पे)
2) स्टॉफ नर्स ड्रेस भत्ता
3) स्टॉफ नर्सों का पदनाम परिवर्तीत कर नर्सिंग ऑफिसर किया जाए।