
नेशनल हाइवे 30 पर गैस रिसाव राहगीरों दहसत में
*कोंडागांव जिले के नगर पंचायत फरसगांव से एक बड़ी खबर आ रही है जिसमें नेशनल हाईवे 30 पर एक गैस टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें से गैस का रिसाव जारी है। बताया जा रहा है कि, इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने दोनों ओर से एनएच को बाधित कर दिया है। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में लगी है। बताया जा रहा है कि, चालक व हेल्पर दोनों ही सुरक्षित हैं*
मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत फरसगांव के कुलड़गांव के पास विशाखापट्नम से रायपुर जा रही गैस से भरी ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर मुख्यमार्ग से नीचे उतर जंगल की ओर जा घुसी और पलट गई। बताया जा रहा है कि, इस घटना के बाद ट्रक से गैस का रिसाव भी शुरू हो गया है*
जैसे ही घटना की जानकारी फरसगांव के पुलिस को लगी तो सभी ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला वहीं नेशनल हाईवे को दोनो ओर से घटनास्थल के एक किलोमीटर पहले ही रास्ते को ब्लाॅक कर दिया ताकि किसी अप्रिय घटना के से बचा जा सके। वहीं अधिकारी घटनास्थल पर पहंुचकर मामले की जांच में लगे हैं*