
योगेश बघेल को बस्तर ब्लॉक युवा प्रभाग मुरिया समाज मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी
जगदलपुर :- जनपद पंचायत बस्तर के मुरिया समाज मुरिया समाज युवा प्रभाग का कार्यकारणी गठन किया गया। जिसमें मुरिया समाज युवा प्रभाग द्वारा योगेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बस्तर ब्लॉक युवा प्रभाग मुरिया समाज मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। योगेश बघेल बहुत ही कम समय में अपने क्षेत्र में एक अलग पहचान बना कर आदिवासी समाज (मुरिया समाज) युवा के रूप में उभरकर आ गए हैं ।इससे पहले योगेश बघेल आदिवासी समाज (मुरिया समाज) के लिए सक्रिय रूप से सोशल मीडिया पर कार्य किया है। बस्तर ब्लॉक अंतर्गत चोकर के निवासी योगेश बघेल हमेशा समाज की नीतियों को सक्रिय रूप से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रूप समाज को सेवा में लगे रहते हैं।नई जिम्मेदारी मिलने पर योगेश बघेल को क्षेत्र सामाजिक पदाधिकारियों और स्थानीय समाज के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई प्रेषित की की ।