परीक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ी घाट के नेतृत्व में आई टी आई के बच्चो द्वारा किया गया पौधारोपण

पौधारोपण में भाग लिए आईटीआई के छात्र-छात्राएं और पर्यावरण बचाने के लिए संदेश

परीक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ी घाट के नेतृत्व में आई टी आई के बच्चो द्वारा किया गया पौधारोपण

मैनपुर । वन परीक्षेत्र कुल्हाड़ी घाट रेंज अधिकारी अमर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर में परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट में मिशन लाइफ के तहत आई टी आई प्रशिक्षण केंद्र मैनपुर के विद्यार्थियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम कठवा नर्सरी में बच्चों को पौधों का पहचान एवम उपयोग व नर्सरी तैयारी नेपियर, सूडान घास के बारे में परिक्षेत्र अधिकारी श्री ठाकुर द्वारा वनों विविधता वन्य प्राणी वनों तथा प्राकृतिक संसाधनों की सतत विकास और सदुपयोग के लिए प्रति कर्तव्य बोध कराते हुए विस्तार से बताया गया। आज के इस परिवेश में वनों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है वृक्ष हमारे संस्कृति से जुड़ा हुआ है।

हम सबके जीवन का आधार है वृक्षों से ही प्रकृति की सुंदरता है जल का संरक्षण भी वृक्षों के माध्यम से होता है अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण एवं संरक्षण करना हम सब का सामूहिक दायित्व है पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है जिससे आने वाली पीढ़ी को अति गंभीर परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी हैं कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें और जंगल की सुरक्षा के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है । इसके पश्चात देवधारा प्रपात में सहायक संचालक उदंती, परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट एवम नोवा नेचर से एम सूरज द्वारा मिशन लाइफ के उद्देश्यों प्लास्टिक को उपयोग न करने की व, जल संरक्षण, साल वृक्ष को बचाने एवम विश्व पर्यावरण दिवस की आवश्यकताओं के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया।

तथा देवधारा पर्यटन स्थल को मिलकर साफ सफाई कर प्लास्टिक मुक्त किया गया। पश्चात देवधारा स्थल में फलदार पौधों का रोपण किया गया। वही आई टी आई के बच्चों को संदेश वाले नोटबुक एवम पेन वितरित किया गया। स0प0अ0 कुल्हाड़ीघाट, स्टाफ, आईटीआई के प्रशिक्षकगण एवम ग्रामीण उपस्थित रहे।

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close