
गुमड़पाल गौठान में मेरा गौठान, मेरा अभिमान गौ पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजन कर गौठान समूह के महिलाओं को सम्मानित किया गया।
जन आवाज़ न्यूज़ लाइव जिला बस्तर
रिपोर्टर- सोमारु नाग/91118-27855
दरभा-
बस्तर जिला युवा कांग्रेस (ग्रामीण) विधानसभा एवं जिला इकाई के द्वारा उपाध्यक्ष मुन्ना लाल कश्यप के नेतृत्व मे आज दिनांक 05 जून २०२३ को ग्राम पंचायत गुमड़पाल के रीपा गौठान में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे मेरा गौठान मेरा अभिमान के गौ पखवाड़े पर गौठान में कार्यरत महिला स्व सहायता समूह काजू फूल एवं मावली माता समूह को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया
इस दौरान युवा कांग्रेस के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार कीजनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण जन तक पहुंचाया गया।
प्रदेश सरकार लगातार गांव ग्रामीण को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम कर रही है जिसका एक जीता जागता उदाहरण प्रदेश में स्थापित किए गए गौठान हैं
जहां एक तरफ विपक्षी दल गौ माता पर राजनीति कर रही है ।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मोहन कृष्ण पाढ़ी , जिला उपाध्यक्ष मुन्ना लाल कश्यप ,जिला महासचिव अभिषेक डेविड ,विधान सभा अध्यक्ष भंवर मौर्य, उपाध्यक्ष कमल कर्मा, राजू सोढ़ी जी पंचायत सचिव लक्ष्मण नेताम समूह अध्यक्ष दसई,आयती , वनकला राजीव युवा मितान अध्यक्ष पांडरु राम कश्यप , जगत पुजारी सरपंच पंच और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे* अध्यक्ष भंवर मौर्य दिनांक 05 जून २०२३ को ग्राम पंचायत गुमड़पाल के गौठान में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे मेरा गौठान मेरा अभिमान के गौ-पखवाड़े पर गौठान में कार्यरत काजू फूल महिला स्व सहायता समूह एवं मावली माता समूह को श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इस दौरान युवा कांग्रेस के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण जन तक पहुंचाया गया,प्रदेश सरकार लगातार गांव ग्रामीण को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम कर रही है जिसका एक जीता जागता उदाहरण प्रदेश में स्थापित किए गए गौठान हैं
जहां एक तरफ विपक्षी दल गौ माता पर राजनीति कर रही है
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मोहन कृष्ण पाढ़ी जिला उपाध्यक्ष मुन्ना लाल कश्यप विधान सभा उपाध्यक्ष कमल कर्मा, अध्यक्ष भंवर मौर्य राजू सोढ़ी जी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।