अघोषित बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने बताई राजिम विधायक अमितेश शुक्ल को समस्या, विधायक ने लगाई अधिकारियों को कड़ी फटकार

गरियाबंद :- बिजली के अघोषित कटौती से नाराज विधायक ने अफसरों को लगाई फटकार ,राजिम क्षेत्र में कटौती से रवि फसल प्रभावित हो रहा था,गर्मी से हलकान लोगो ने भी विधायक अमितेश से समस्या से कराया था अवगत ।
आम जनता व किसान की समस्याओ को तत्परता से उठा कर निदान कराने वाले प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने एक बार फिर जनता के लिए संकट मोचक साबित हुए।पिछले कुछ दिनों से राजिम विधान सभा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती की समस्या लगातार बढ़ गई थी।रोजाना 3 से 4 घंटे की कटौती लोड शेडिंग के नाम पर हो रही थी।रवि फसल पकने के कगार पर है।गर्मी के चलते फसलों की सिंचाई बाधित हो रही थी,उत्पादन प्रभावित होने की आशंका से किसान भी चिंतित थे।गर्मी के कारण कूलर पंखा को लेकर आम जनता भी अघोषित बिजली कटौती से परेशान हो गई थी।विधायक अमितेश शुक्ल के सज्ञान में मामला आने के बाद विधायक ने मामले को लेकर विद्युत विभाग के अफसरों से दूरभाष से बात चीत किया।सफाई देने में लगे अफसरो को जम कर लताड़ा भी।विधायक ने अघोषित कटौती तत्काल बंद करने के निर्देश दिया है।अमितेश शुक्ल ने कहा की किसी भी कीमत पर जनता के सुविधाओं से समझौता नही किया जाएगा।

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close