
ग्रामीणों कि समस्या सुनने आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव पहुँचे रत्नगर्भ के धरती पर
पुरे विश्व मे हिरे के नाम से प्रख्यात लोग आज भी मूलभुत सुविधा से है वंचित प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रामीण कि समस्यों को दूर करने का दिया आश्वासन
मैनपुर :- छत्तीसगढ़ आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जनक ध्रुव शनिवार को गरियाबंद जिले के अमीर धरती रत्नगर्भ ग्राम जांगड़ा पहुँचे आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपने बीच पाकर ग्रामीण गदगद हो गये ग्राम जांगड़ा के ग्रामीणों ने आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव क्षेत्रीय समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि हमारे पैलिखंड मे निकलने वाली हीरा के नाम से पूरी दुनिया छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले को जानती है लेकिन विडंबना है कि इस अमीर धरती के गरीब लोग आज भी तंगहाली कि जिंदगी जी रहे है आज क्षेत्र मे पुल पुलिया ,बिजली, सड़क के समस्या बताई ग्रामीणों कि समस्या से अवगत होकर आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा कि ग्रामीणों कि समस्या को वे प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराकर जल्द से जल्द क्षेत्र कि समस्याओ को समाधान करने कि बात कही है इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ग्राम पंचायत सरपंच हेमंत नेताम उपसरपंच भानु सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री नेयाल नेताम, बिंद्रानवागढ़ विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सामंत शर्मा, फडीन्द्र ठाकुर,जगबंधु सिन्हा ,दल्लूराम यादव,हुकुम सिंग देवनसी, ललित राम , सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे!