
15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी मालखरौदा पुलिस द्वारा गिरफ्तार….
15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी मालखरौदा पुलिस द्वारा गिरफ्तार….
करन अजगल्ले
सक्ती। मालखरौदा पुलिस द्वारा आज चरौदी के कृष्णा धीरहे को अवैध शराब बिक्री में गिरफ्तार किया है जिस पर मालखरौदा थाना प्रभारी ललित चंद्रा ने बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय एवम् अति. पुलिस अधीक्षक महोदया जिला सक्ती के द्वारा जिले मे अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिये है जिसके परिपालन मे लगातार अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही किया है इसी तारतम्य में आज थाना मालखरौदा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम चरौदी निवासी कृष्ण कुमार धिरहे उम्र 22 वर्ष अपने कब्जे में महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है जिस पर रेड कार्यवाही किया गया, आरोपी के कब्जे से बिक्री हेतु अवैध रूप से महुआ शराब रखा मिला जहाँ आरोपी के कब्जे से 03 प्लास्टिक जरीकेन में भरा अवैध महुआ शराब 15 लीटर बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 119/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को दिनांक 19.04.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक ललित चंद्रा ,आरक्षक शनि जोशी, राजू खुटे, राधेश्याम टण्डन एवं थाना स्टाफ का योगदान रहा।