
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में टीम समर्पण ने खेली होली
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में टीम समर्पण ने खेली होली
करन अजगल्ले 9399403417
बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में टीम समर्पण द्वारा आज छात्र होली मिलन समारोह उड़े रे गुलाल का आयोजन किया गया था जिसके लिए टीम समर्पण द्वारा विगत कुछ दिनों से जोरो शोरो से तैयारी में लगे थे और विश्वविद्यालय के छात्रों में काफी उत्साह तथा इंतजार में थे जिसमे आज काफी शानदार से होली मिलन समारोह उड़े रे गुलाल मनाया गया जिसमे विश्वविद्यालय के 1500 से अधिक छात्रों से होली खेलकर होली का लुफ्त उड़ाया!
आज के समारोह को टीम समर्पण के सस्थापक आकाश यादव , दीपेश साहू और संदीप लहरे के द्वारा आयोजन कराया गया ।
Live Cricket
Live Share Market