
भीम संगठन इकाई दरभा के जानकी रावण व गुपत नाग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर गौरव अवार्ड से हुए सम्मानित
जन आवाज न्यूज़ लाईव जिला बस्तर
रिपोर्टर-सोमारु नाग/9111827855
दरभा-
आज दिनांक 22/1/2023 क़ो जिला धमतरी मे समता साहित्य एकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा भीम संगठन इकाई दरभा के मिडिया प्रभारी श्री जानकी रावण व संरक्षक श्री गुपत नाग क़ो सामाजिक क्षेत्र मे मूलनिवासियों के जीवन व संघर्ष क़ो जन जन तक पहुँचाने के लिए व संविधान के हक़ अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिला धमतरी मे बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए श्री डमरुधर मौर्य व श्रीमती सुनीता पोयाम क़ो महात्मा ज्योतिबाराव फुले अवार्ड से सम्मानित किया गया, यह अवार्ड शिक्षा, कला, साहित्य, खेल, बीमा, नशाबंदी, ग्राम उथान, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, संस्कृति, एवं व्यक्तिगत विकास के क्षेत्र मे योगदान कार्य करने वालों क़ो प्रदान किया जाता है, इस कार्यक्रम मे समता साहित्य एकादमी के छत्तीसगढ़ उपाध्यक्ष बस्तर जिला से श्री जगनाथ बघेल,लछीनधर नाग जिला अध्यक्ष, दुर्गेश, भुवनलाल मारकंडे, गोपाल पोयाम,व भीम संगठन इकाई दरभा ब्लॉक से रामचरण बघेल, पन्नालाल चुनारकर, गोवर्धन कोर्रम, जनिक मंडावी, नीलू कश्यप, जगदीश नाग, पीलू मौर्य, अर्जुन कश्यप, मीटकू नाग, सुभन बेशरा, मोटू कोर्राम, गोलू कोर्राम, कोशिराम, रामकुमार, दलसाय बघेल,नड़गू बघेल उपस्थित थे