
मोर आवास मोर अधिकार के कार्यक्रम में धनिकरका पहुंचें मुड़ामी ने पोटा केबिन बच्चों से मुलाकात कर पोटा केबिन समस्या को जाना
मोर आवास मोर अधिकार के कार्यक्रम में धनिकरका पहुंचें मुड़ामी ने पोटा केबिन बच्चों से मुलाकात कर पोटा केबिन समस्या को जाना
दंतेवाड़ा अनुसुचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी कटेकल्याण ब्लॉक के विभिन्न ग्रामो मैं सघन जनसंपर्क अभियान जारी है इसी कड़ी मैं ग्राम पंचायत धनिकरका के दौरे के दौरान ग्रामीणों के साथ-साथ आवासीय विद्यालय पोटा केबिन का भी निरीक्षण किया एवं पोटा केबिन के बच्चों से और शिक्षकों से बात की पोटा केबिन में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की समस्याएं बताई वर्तमान में पोटा केबिन में 300 विद्यार्थी पहली से दसवीं अध्यनरत कर रहे हैं।पर प्रयाप्त शिक्षक नहीं होने की कमी वजह से पढ़ाई प्रभावित हो रहा है।
शौचालय में पानी का ना होना एक बड़ी समस्या बच्चों ने मुड़ामी के सामने रखी साथ अन्य समस्या बताया।
इस पर नंदलाल मुड़ामी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस विषय को लेकर कलेक्टर से मिलकर उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निदान चर्चा करेंगे।
शिक्षकों से बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर विचार विमर्श किया ।
भाजपा मोर आवास मोर अधिकार का कार्यक्रम भी चल रहा है इसी कड़ी में मुडामी ने जिला के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण का कार्यक्रम भी चालू किया है वह प्रत्येक ग्राम में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या जानने का लगातार प्रयास कर रहे है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सोमडू कोर्राम, बुधराम कश्यप, सूक्को कवासी,सोमडू मरकाम, उमेश सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें।