
स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं :- चंदन कश्यप
भानपुरी :- नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परोदा (कोरमेल) मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता मे समापन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड चंदन कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। फाइनल मुकाबला रानापाल और बीनता के मध्य खेला गया इस रोमांचक मुकाबले रानापाल विजयी रहा । विधायक चंदन कश्यप ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए ताकि एक दूसरे खिलाड़ियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित हो सके। ग्रामीण क्षेत्रों मे इस तरह के आयोजन से ग्रामीण खिलाडिय़ों का प्रतिभा उभर कर देश दुनिया के सामने आ आती है । विधायक ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार खेल के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य कर रहीं है। प्रदेश सरकार ग्रामीण खिलाडिय़ों के प्रतिभा को लोगों के सामने लाने के लिए और पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन भी कर रहीं हैं। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्याम दिवान, युवा नेता बबलु बघेल सरपंच गणपत कश्यप, उप सरपंच आयतु, पटेल जयदेव, अनत राम, मानकु राम, लोकनाथ, शंकर, सुकटी,सुमति,हेमबती,रैयबाली, अन्य ग्रामीण एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।