
B.R.C भवन दरभा में परीक्षा से पूर्व तैयारी से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया, शिक्षकों ने दिए टिप्स
जन आवाज न्यूज़ लाईव जिला बस्तर
रिपोर्टर-सोमारु नाग/9111827855
दरभा-
परीक्षा पूर्व तैयारी को लेकर विकास खण्ड दरभा के बीआरसी भवन में दरभा क्षेत्र के समस्त हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं के रिए परीक्षा के पूर्व तैयारी से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के आयोजन में उपस्थित विद्यार्थियों को विषय शिक्षकों के द्वारा विषयवार परीक्षा के तैयारी हेतु टिप्स दिये गये।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय दरभा के प्राचार्य एमजी काछी के व्दारा उपस्थित छात्रों को परीक्षा के पूर्व तैयारी के तहत परीक्षा में उत्तर लिखने व समय के नियोजन को बताया,वही प्राचार्य प्रदीप भण्डारी के व्दारा प्रश्नों के उत्तर याद रखने की कोड व उत्तर लिखने की आसान तरीके को बताया गया।
गणित के शिक्षक टेकसिंग ठाकुर के व्दारा गणित के सवाल को हल करने की फार्मूला को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
साथ ही आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कुल के शिक्षक देवदत्त व श्वेता वर्मा ने भी अध्ययन की सरल विधि को बताया।
इस कार्यशाला के आयोजन के दौरान बीईओ राजेश उपाध्याय, एबीईओ जगदीश पात्र, बीआरसी समलूराम कश्यप सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही।