
एनएसयूआई ने चलाया धरमपुरा पीजी कॉलेज में सदस्यता अभियान
जगदलपुर :- आज बस्तर जिला शहर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विशाल खम्बारी जी के नेतृत्व में छात्र नेता पंकज कुमार केवट की उपस्थिति में शासकीय काकतीय स्नातकोर महाविद्यालय जगदलपुर में और जगदलपुर क्रीडा परिसर हाई स्कूल में शहर एनएसयूआई के साथियों के द्वारा एनएसयूआई सदस्यता अभियान चलाया गया।छात्र नेता पंकज कुमार ने छात्र-छात्राओं को एनएसयूआई संगठन की जानकारी दी और एनएसयूआई के बारे में विस्तृत से बताया एवं एनएसयूआई के छात्र हित में किए गए कार्यों को छात्रों को बताया। छात्र-छात्राएं प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार छात्रहित में जन कल्याणकारी योजनाओं स्वामी आत्मानंद स्कूल एवं शिक्षा में क्रांति एवं एनएसयूआई के छात्र हित में किए गए कार्यों से प्रभावित होकर भारी संख्या में एनएसयूआई की सदस्यता ली। इस अवसर पर वरिष्ट छात्र नेता पंकज कुमार केवट, अयाज खान, बस्तर जिला एनएसयूआई सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष गोविन्द कश्यप, अंकित पांडेय, कुनाल पटेल, नवीन, जगदीश बघेल, दीपेश, दीपांसु, अंशु, वेदप्रकाश, करन, अविष्कार, गोविंद उपस्थित थे।