
बोरीगांव मे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच समापन में पहुंचे बलराम मौर्य
जगदलपुर :- आज विधानसभा क्षेत्र बस्तर के विकासखंड बकावंड के तहत ग्राम बोरीगांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया जिसमें शीर्ष की 2 टीमे बकावंड एवं मूली के बीच फाइनल मैच खेला गया। मुली एवं बकावंड के बीच खेला गया फाइनल मैच। रोमांचक मैच में बलराम मौर्य ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन, दोनों टीमों के प्रतिभागियों से बलराम ने परिचय प्राप्त मैच में विजयी होने की शुभकामनाएं दी। बलराम के पहुंचने पर खिलाड़ियों एवं ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़े व पटाखों से किया आत्मीय स्वागत। आज विधानसभा क्षेत्र बस्तर के विकासखंड बकावंड के तहत ग्राम बोरीगांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया जिसमें शीर्ष की 2 टीमे बकावंड एवं मूली के बीच फाइनल मैच खेला गया। इस फाइनल मैच में बलराम मौर्य बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं सदस्य छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के द्वारा पहुंचकर खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई ।इस दौरान बलराम मौर्य के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बकावंड के अध्यक्ष शिवराम बिसाई, लक्ष्मण कश्यप, नित्या चंद्राकर, सरपंच बोरीगांव सोहन सिंह भारती, जनपद सदस्य हिकमी बाई, विजय चंद्राकर, घनश्याम बघेल, मधु निषाद श्रवण कुमार, बृज श्रीवास्तव, नितर बघेल, चितर सेठिया मैच संचालक मंडल एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।