ग्राम पंचायत कुलबा के सचिव के साथ मार पीट, सचिव संघ द्वारा त्वरित गिरफ्तारी की मांग

ग्राम पंचायत कुलबा के सचिव के साथ मार पीट, सचिव संघ द्वारा त्वरित गिरफ्तारी की मांग

करन अजगल्ले 9399403417

मालखरौदा। मालखरौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुलबा के सचिव युगेश्वर डनसेना के साथ कुलबा ग्राम के निवासी टिकेन्द्रमणि द्वारा मारपीट किया गया है एवं जान से मारने की धमकी दिया गया है जिसको लेकर नवीन जिला सक्ति के मालखरौदा जनपद पंचायत के समस्त सचिव द्वारा आज दिनांक 4 नवंबर 2022 को मालखरौदा तहसीलदार, मालखरौदा जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, थाना डभरा एवं पुलिस चौकी फगुरम को ज्ञापन सौंपा है बता दे कि ज्ञापन में सचिव संघ ने बताया है कि जनपद पंचायत मालखरौदा अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुलबा के सचिव युगेश्वर उनसेना के द्वारा जनपद पंचायत के समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के महत्वांकाक्षी योजना नरूवा गरुवा घुरवा बाड़ी अन्तर्गत गौठान निर्माण कार्य कराने हेतु तहसील अड़भार के पटवारी राधेलाल यादव के साथ शासकिय भुमि का नपाई करने के लिए गया था जिसके साथ ग्राम पटेल भी उपस्थित थे। जिसके बाद ग्राम कुलबा निवासी टिकेन्द्रमणी डनसेना एवं उनके अन्य साथीयों के द्वारा सचिव युगेश्वर इनसेना के घर जाकर जान से मारने की धमकी दिया गया एवं मारपीट किया गया। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि ग्राम पंचायत कुलबा के सचिव के उपर हुए मारपीट एवं दुरव्यवहार के घटनाकारित व्यक्तियों की तत्काल गिरफतारी कराने की कृपा करें।

*जल्द गिरफ्तारी न होने की स्थिति में आंदोलन की दी गई चेतावनी*

सचिव संघ मालखरौदा द्वारा ज्ञापन में साफ साफ चेतावनी दिया गया हैं कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती हैं तो दिनांक 07.11.2022 से जनपद पंचायत मालखरौदा के समस्त ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा काम बंद कलम बंद कर अनिश्चित कालिन आंदोलन में जाने के लिए प्रतिबद्ध हो जाएगें जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशान ही होगी।

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close