
पूर्व मुख्यमंत्री माननीया राबड़ी देवी यादव ने की अनोखा विरोध प्रदर्शन
5 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने शाम 9:00 बजे नौ दीपक जलाने को अपील किए किया था। जिसमें बिहार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी यादव ने लालटेन जलाकर विरोध दर्ज किए साथ में तेज प्रताप यादव जी थे ।
दोनों दो-दो लालटेन जलाकर अंधविश्वास की विरोध किए देखना यह है कि अब दीपक की प्रकाश बिहार वासियों तक पहुंचेगी या लालटेन की प्रकाश पहुंचेगी जहां तक बिहार में अब लालटेन की प्रकाश को जन-जन तक पहुंचाने में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी कामयाब नजर आ रहे हैं।
इस कोरोना्वायरस की संकट में बिहार वासियों के साथ खड़े हैं और बिहार से अन्य प्रदेश में लांकडाउन के चलते फंसे बिहार वासियों को भी बढ़-चढ़कर हर संभव मदद कर रहे हैं लगता है इस बार पलटू राम व सुशासन बाबू पर भारी पड़ गए हैं।
वहीं माननीय श्रीमती राबड़ी देवी की यह अनोखा विरोध से मोदी सरकार को करारा जवाब लग रही है और लालू जी के पूरे परिवार मिलकर बिहार के सुख दुख में हर क्षेत्र में सहयोग करते नजर आ रहे हैं।