गरियाबंदगरियाबंद –बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्रीय विधायक श्री डमरुधर पुजारी ने कोरोनावायरस से निपटने केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं और लोगों को सतर्क कर रहे हैं वह लाक डाउन के पालन करने को कह रहे श्री डमरू धर पुजारी ने आगे कहा कि यह कोरोनावायरस विदेशी भारत के लोगों को परेशान कर दिया है जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी ने आज 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे सभी घरों में लाइट बंद कर दीपक जलाने का आह्वान किया है और भारत की प्रथम वैज्ञानिक ऋषि-मुनियों ने भी पूर्व में दीपक के विशेष बताए थे क्योंकि दीपक की प्रकाश केवल हमेशा औरों को ही देती है और खुद अंधेरा में रहती है दीपक कि भारत में बड़ी महत्वपूर्ण है इसलिए आप क्षेत्रवासियों से अपील है कि आज लाइट बंद कर दीपक जलाएं इस दीपक की रोशनी से कोरोनावायरस कि मरीजों में वृद्धि होगी और दीपक जलाना हमारी भारतीय परंपरा भी रही है
कांग्रेस को अपने लूट और झूठ के लिए घर घर हाथ जोड़ कर माफी मांगने की यात्रा निकालनी चाहिए थी- रामू नेताम*
3 days ago
74 वॉ गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को देश की जानी मानी कंपनी AM/NS. INDIA की ओर से शुभकामना बधाई
4 days ago
74 वॉ गणतंत्र दिवस पर जनपद दंतेवाड़ा में जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने फहराया तिरंगा दन्तेवाड़ा : हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा 74 वॉ गणतंत्र दिवस पर जनपद दंतेवाड़ा में अध्यक्ष सुनीता भास्कर व उपाध्यक्ष जय दयाल नागेश ने ध्वजारोहण किया